Menu
blogid : 10047 postid : 29

पैगाम

Shayari
Shayari
  • 23 Posts
  • 38 Comments

ग़म नहीं ग़र कम भी हों, मेरी कलम-ए-रोशनाई !
लहू-ए-आदम भिखरा तो है, हर नक्श-ए-क़ायनात तलक !!

हुआ कुछ रोज़, अब नहीं मुन्तज़िर-ए-पैग़ाम मुझे सहर रहा !
यूँ तो कभी इख्तिताम-ए-शब्, होती भी थी अख्बार तलक !!

पैगामों में लहू ठहरा, हर शफ़ा चीखता बस दर्द फ़क़त !
खूँ-ए-जज़्बात-ए-दास्ताँ ही बयाँ, इस क़ायनात के फ़नाह होने तलक !!

अब रहा नहीं लफ़्ज़ों में दम, हलाक़-ए-आदम से तमाशा करें !
हर गोशे में बस बारूद छिपा, ऐ आतिश तेरे मरने तलक !!
=========
इख्तिताम = खात्मा, हलाक़ = बर्बादी, गोशा = कोना

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply