Menu
blogid : 10047 postid : 40

तार्रुफ़

Shayari
Shayari
  • 23 Posts
  • 38 Comments

खुदसे करें तार्रुफ़ भी ग़र, इक अरसे तलक वक़्त लगता है !
सच कहें भी ग़र कैसे, कहाँ होश-ओ-हवास ही कायम है !!

तगाफुल भी हो तो ग़र कैसे, वजूद-ए-मरासिम किस राह मिले !
खुदगर्ज़-ए-मुहब्बत हुए भी हम, जीयें भी तन्हा कहाँ ग़म है !!

हलाक़-ए-जिस्म से किसे कोफ़्त है, बाब-ए-रिहाई हासिल वही !
ख्व़ाब-ओ-हलाक़ हो राह-ए-ज़िन्दगी, वीराने सा ख़ामोश ये दर्द रहता है !!

पोशीदा हैं जाने राज़ कितने, ऐ अल्लाह तेरी खुदाई में !
पा जाये मंजिल-ए-ज़िन्दगी को तू, आतिश बस यही दुआ करता है !!
===========
तार्रुफ़ = भेंट, तगाफुल = शिकायत, हलाक़ = ख़त्म करना,
बाब = दरवाज़ा, पोशीदा = छुपा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply