Menu
blogid : 10047 postid : 56

ख़याल

Shayari
Shayari
  • 23 Posts
  • 38 Comments

क़त्ल-ए-मासूम से सुर्ख़ मेरा जिस्म यूँ हुआ !
कब हुआ मेरा लहू ज़र्द मुझे शऊर न हुआ !!

दर्द-ए-आलम के हर गोशे में मेरा नाम मुकम्मल है !
शोहरतों में होश रख मैं हर शब् मसरूफ हुआ !!

सितम्पेशा है कौन यहाँ, दहशतें ये किसकी हैं !
कैद-ए-हसरत-ए-मारूफ मैं, इक सितमगर ख़ुद हुआ !!

हर नक्श रहा इक हाय-हाय, “आतिश” मगर रहा बे-ख़बर !
रोशना-ए-ज़र से मदहोश यूँ, शब्-ओ-सेहर बे-मानी हुआ !!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply